news-details

युवाओं वर्ग से अपेक्षा

युवाओं वर्ग से अपेक्षा


विष्णु कुमार शर्मा 'कुमार' साभार


बहुत जरूरत भारत मां को, ऐसे वीर जवानों की ।

जिम्मेदारी निभा सकें जो प्रगतिशील अभियानों की ।।

 

व्यसन मुक्त हो देश हमारा, रोग-शोक से दूर रहें ।

पवन सुगंधित बहे चतुर्दिक, नदियां  शुचितापूर्ण बहें ।

युवा हमें श्रमशील चाहिए, गति मोड तूफानों की ।

जिम्मेदारी निभा सके जो, प्रगतिशील अभियानों की।।

 

सज्जन शालीन युवा भारत के, दुतगति से बढ़ते जाएं ।

जब तक मिले न लक्ष्य सुनिश्चित, तब तक श्रम करते जाएं।।

नए सृजन हित बहुत जरूरी, साधक  प्रति भावनाओं की ।

जिम्मेदारी निभा सके जो, प्रगतिशील अभियानों की।।

 

जिसमें हो बल-वीर्य पराक्रम, अनुशासित-मर्यादित हों ।

अगुवाई को आगे आएं, नियमों से संचालित हों ।।

सृजनशील अभियान चलाएं, ऐसे निष्ठावानों की ।

जिम्मेदारी निभा सके जो, प्रगतिशील अभियानों की।। 

 

युवकों ने ही क्रांति मचाई, युवकों  ने निर्माण किया ।

अनाचार कर दूर लोकहित, युवकों ने बलिदान दिया ।।

प्रतिभा सहित जरूरत युग को, चरित्रनिष्ठ  धनवानों की।

जिम्मेदारी निभा सके जो, प्रगतिशील अभियानों की ।।